अजय रिंटू, नवनियुक्त जिला भाजपा महामंत्री, बधाईयां पाने के साथ-साथ, आभार भी जता गए l बूथ पदाधिकारी से जिला महामंत्री दायित्व तक , साथियों व मार्गदर्शकों का सोशल मीडिया पर लेख जारी कर जताया आभार

राजनीतिक संवाददाता हमीरपुर

बीजेपी, हिमाचल प्रदेश में मंडल से प्रदेश स्तर तक कार्यकारिणियों का गठन जारी है, नए दायित्व मिलने पर कार्यकर्ताओं को अपने-अपने समर्थकों से बधाइयां प्राप्त हो रही हैं, समर्थक अपने-अपने नेताओं को अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं, दायित्व प्राप्त करने वाले नेता भी अपने-अपने तरीके से पार्टी व अपने नेताओं का आभार जीता रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा जिला हमीरपुर के नवनियुक्त महासचिव अजय रिंटू ने अपने अलग अंदाज में बूथ स्तर से जिला महामंत्री तक के दायित्व के अपने सफर में साथी रहे व पार्टी पदाधिकारी रहे नेताओं का सोशल मीडिया पर लेख जारी कर आभार जताया…. लेख निम्न लिखित है….

अजय रिंटू……..

बूथ महासचिव से जिला महासचिव तक का सफर जिन संगठन शिल्पकारों के मार्गदर्शन में तय किया आज में उन सभी का मान सम्मान करते हुए तहे दिल से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने भाजपा परिवार से मुझे जोड़ा व काम करने के लिए प्रेरित किया!!!

बूथ स्तर का सफर तब शुरू हुआ था जब#परम_आदरणीय प्रोफेसर #प्रेम_कुमार_धूमल जी का बमसन विधानसभा का पहला चुनाव था!!!
बूथ पर भाजपा के प्रति काम करने के लिए प्रेरित करने वाले आदरणीय लाला जगदीश चंद सोनी जी,आदरणीय व्रिकम देव सोनी जी,आदरणीय ठाकुर रोशन दत्याल जी,आदरणीय जगदीश चंद शर्मा जी(इंदु)आप सभी का स्नेह व मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद व आभार!!!
जब कॉलेज में आये तो पहली बार अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप में काम करने के लिए मुझे डॉक्टर अश्विनी लखनपाल जी (माइकल)व मित्र नितिन शर्मा जी (गिन्नी)राजेश ठाकुर जी का सहयोग व मार्गदर्शन मिला!!!साथ ही बड़े भाईयों का जिसमें अनिल कौशल जी,अजय शर्मा जी (घायल),ललित मोहन जी,अजय वशिष्ट जी,चमन ठाकुर जी,नवीन शर्मा जी,कमल नयन जी,संजीव सांगा जी व अन्य भाईयों का भी मार्गदर्शन मिला!!!आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार!!!
कॉलेज के बाद जब युवा मोर्चा के संपर्क में आये जिसमें मुझे मंडल स्तर पर मंडल सदस्य से लेकर मंडल अध्यक्ष तक के सफर में आदरणीय विजय ठाकुर जी,आदरणीय शेर सिंह ठाकुर जी,आदरणीय अरुण भाटिया जी व संजय कुमार जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला!!!युवा मोर्चा में जिला स्तर पर आदणीय अजय शर्मा जी (घायल)आदरणीय सुरेश सोनी जी,आदरणीय सुरजीत सिंह ठाकुर जी,आदरणीय पवन शर्मा जी व ठाकुर अभ्यवीर सिंह (लवली)जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ!!!
युवा मोर्चा में काम करते हुए प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष के रूप आदरणीय राकेश जम्वाल जी,आदरणीय नरेंद्र अत्रि जी,आदरणीय सुनील ठाकुर जी,आदरणीय अमित ठाकुर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ!!!आदरणीय बड़े भाई नरेन्द्र अत्रि जी व अमित ठाकुर जी का संगठन के प्रति कर्मठता,समर्पण,अनुशासन व प्रभावशाली कार्यशैली का जो अनुभव है वह आज भी मुझे संगठन के प्रति काम करने के लिए प्रेरित करता है!!!
साथ ही साथ मुझे उन वरिष्ठ भाजपा के कुशल संगठन शिल्पकार का भी धन्यवाद व आभार व्यक्त करना है जिनमें वर्तमान के जिला अध्यक्ष आदरणीय देश राज शर्मा जी,आदरणीय प्यारे लाल शर्मा जी,आदरणीय रसील सिंह मनकोटिया जी,आदरणीय अनिल ठाकुर जी,स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बबली जी,आदरणीय बलदेव शर्मा जी,आदरणीय धर्मेंद्र शर्मा जी,आदरणीय तेज प्रकाश चोपड़ा जी,आदरणीय विजय पाल सोहारू जी,आदरणीय राकेश ठाकुर जी,आदरणीय कमलेश परमार जी,आदरणीय पुरुषोत्तम चंद ठाकुर जी,आदरणीय बलदेव धीमान जी,आदरणीय वीरेंद्र ठाकुर जी,आदरणीय संदीप भारद्वाज जी,आदरणीय वेद प्रकाश जी,आदरणीय संजीव ठाकुर जी,आदरणीय राजेश ठाकुर जी आप सभी ने संगठन के प्रति हमेशा काम करने व समर्पण भाव से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया!!!युवा मोर्चा में रहे हमारे सहयोगी भाई जग सिंह ठाकुर जी,भाई अजय शर्मा जी,भाई कपिल शामा जी,भाई संजीव शर्मा जी,भाई जितेंद्र जिंदू जी,भाई जोगिंदर जी,भाई विकास शर्मा जी,भाई अभिषेक मनु जी,भाई उदय सिंह राठौर जी,मंजीत ठाकुर जी,भाई रवि जी,भाई आशीष शर्मा जी(गोगी),भाई विशाल शर्मा जी(छोटू),भाई कमल चंदेल जी,भाई कमलेश ढिलो जी,भाई प्रगुन जी,भाई दीक्षित जी,भाई अक्षु जी,भाई अभिषेक मिश्रा जी,भाई सौरभ शर्मा जी,भाई विवेक काका जी,भाई संजय ठाकुर जी,भाई पंकज शर्मा जी,भाई अभिषेक ठाकुर जी आप सभी के सहयोग स्नेह,आशीष व प्यार के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार!!!
कुछ ऐसे शुभचिन्तक हैं जो सक्रिय राजनीत में नहीं होने के बावजूद बहुत ही सूझबूझ के साथ हमेशा मार्गदर्शन व हर पल साथ देते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं जिनका नाम सार्वजनिक नहीं कर सकता हूं किन्तु तहेदिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं????????????

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh