धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है। हमीरपुर मण्डल भी उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने को तैयार है। पार्टी आज से 2 अक्टूबर तक मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों तक सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को पहुंचाएगी।
आज ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी है और प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ‘ *प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है।
इस उपलक्ष पर हमीरपुर मण्डल ने विभिन्न कामगारों को सम्मानित किया।
इन पारंपरिक व्यवसायों में लगे लोग मोटे तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, इसलिए 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना द्वारा इस वर्ग को लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्शकांत ने बताया‘ की सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों जैसे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल होगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदर्शकांत,पूर्व में रहे प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप, ज़िला उपाध्यक्ष अभयवीर लवली, नवीन शर्मा, मण्डल महामंत्री सुरेश सोनी, राजेश ठाकुर , मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज, सचिव जोगिंदर , सोशल मीडिया संयोजक सौरव, आईटी संयोजक शशि पाल, सौरव सोनी,वरिष्ठ नेता विधि चंद, पार्षद सुदेश आनंद, पार्षद पुष्पा देवी,पार्षद विनय, वकील सिंह, राजकुमार, मण्डल उपाध्यक्ष सहित मण्डल कार्यकारिणी सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh