धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर देश को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सौगात देने के लिए उनका धन्यवाद किया। नवीन शर्मा ने कहा कि इस योजना का सीधा लाभ जरूरतमंद व गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 विभिन्न ट्रेड में लोगों का कौशल निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के माध्यम 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना में लाभार्थियों को 5 फीसदी की रियायती व्याज दर पर 3 लाख तक ले ऋण दिया जाएगा ।
नवीन शर्मा ने कहा कि पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत 13 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे व लाभार्थियों को 15000 रुपये की टूलकिट और 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड़ भी प्रदान किया जाएगा। नवीन शर्मा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस दूरदर्शी व महत्वकांक्षी योजना के लिए आभार व्यक्त किया
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh