
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शिमला में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पहले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में मरीजों को फल बांटे. जिसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के रक्त दान शिविर में भी शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की कलश यात्रा में भी मौजूद रहे.
PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन के लिए और भारत मां की सेवा के लिए दिया है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र से मदद को लेकर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हर तरह से प्रदेश सरकार की मदद की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को नाशुक्रा बताते हुए कहा कि केंद्र ने हर तरह से मदद की लेकिन किसी कांग्रेस नेता ने केंद्र का शुक्रिया अदा नहीं किया.
INDIA गठबंधन और सनातन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि राम को काल्पनिक बताते हैं, रामचरितमानस का अपमान करते हैं. अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन को घमंडीया गठबंधन बताते हुए कहा कि गठबंधन के अंदर हर कोई नेता शीर्ष पर जाने के प्रयास में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के लोग न तो सनातन का सम्मान करते हैं न ही संविधान का सम्मान करते हैं
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh