धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
पंचायत समिति कमेटी की बैठक अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई जिसमें फैसला लिया गया कि समिति के जो भी क्वार्टर किराएदारों को आवंटित किए गए हैं उनका 1000 से किराया बढ़ाकर सीधा 4000 किया जाएगा और इस अक्टूबर महीने से शुरू कर दिया गया है। बैठक में यहां जो दो दर्जन से ज्यादा दुकानें हैं उनको लेकर भी तहसीलदार से जल्द से जल्द चिन्हित करने की मांग उठाई।
शर्मा ने बताया कि लंबे समय से जो समिति के अपने क्वार्टर हैं उनका किराया नहीं बढ़ाया गया था इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस अवसर पर चंद्रयान तीन मिशन सफलतापूर्वक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई प्रस्ताव भी भेजा गया। हरीश शर्मा ने कहा कि दूसरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लिया गया है जिसमें जिस तरह मुख्यमंत्री ने आम लोगों तक पहुंचकर समस्याओं को हल करवाने के लिए कार्य किया प्रशंसनीय है। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा जिन्हें अधिकारियों को भेजा जाएगा और जो अगली बैठक आयोजित की जाएगी उसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को जवाब लाना होगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh