धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
जिला हमीरपुर की जंगल रोपा के बकारटी से संबंध रखने वाले सुनील कौशल को जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग का सोशल मीडिया समनवयक बनाया गया है। सुनील कौशल अपने छात्र जीवन से ही पार्टी के करमठ कार्यकर्ता रहे हैं और उनकी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए पार्टी में उनके कद को बढ़ाया गया।
इससे पहले वह ब्लॉक हमीरपुर के सोशल मीडिया अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व प्रदेश चेयरमैन अनुसूचित विभाग अमित नंदा का धन्यवाद किया है और कहा कि वह भविष्य में कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को सोशल मीडिया के द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए वचनबध हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh