धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा इंदिरा गांधी एच.पी. स्टेट स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स, शिमला में आयोजित 7वीं एचपी स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों ने भाग लिया है ,जिसके लिए हम सभी उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं । ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की 10 मीटर एयर राइफल/ पिस्टल, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, आर्चरी, स्केटिंग आदि। हमारे बच्चे हाल ही में स्टेट व नेशनल स्विमिंग कंपटीशन में भाग ले चुके हैं। इससे और छात्रों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है ।पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। यह आयोजन खेल में उनके वर्तमान स्तर को काफी हद तक उन्नत करेगा, मानसिक रूप से विकास को बढ़ावा देगा।
“शूटिंग केवल ट्रिगर खींचने के बारे में नहीं है ,यह आवश्यक अनुशासन और मानसिक शक्ति के बारे में है।” इस खेल में सटीकता और एकाग्रता बहुत जरूरी है। ऑलमाइटी परिवार की तरफ से इन बच्चों (अवनी,सोनम ,उदय ,अहद ,तेनजिंग रब्गा,तेनजिंग लार्ग्याल ) को ढेर सारी शुभकामनाएं । स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने शूटिंग टीम को विजय होने की शुभकामनाएं दी ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh