ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिशन योगदान भोरंज ने सौंपा विधायक को मांग पत्र

 धर्मपुर एक्सप्रेस।भोरंज

आज भोरंज उपमंडल में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिशन योगदान भोरंज ने भोरंज विधायक सुरेश कुमार को विभिन्न मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा। संस्था के सचिव किशोर आजाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की भोरंज के विभिन्न क्षेत्रों में हमे बहुत सारी जनहित समस्याएं देखने को मिल रही है जिनका समाधान करना आवश्यक है।

 

सचिव ने बताया कि पिछले कई सालों से क्षेत्र में आवारा पशुओं से क्षेत्र में लाखों रुपये की फसलों का नुकसान तो हो ही रहा है अब यह खतरा लोगों की जान तक पहुँच चुका है। सरकार से अनुरोध है कि सरकार आवारा पशुओं (आवारा गाय बैल, बंदर और आवारा कुत्तों) की इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए इसका कोई स्थाई समाधान निकाले ताकि क्षेत्र के किसानों व आम जनता को इनसे निजात मिल सक। सरकार से अनुरोध है कि सुबह व स्कूल में छुट्टी के समय बस्सी से GSSS भोरंज तक बस सेवा Extend की जाये ताकि बच्चों व अन्य स्टाफ को बारिश, गर्मी और धूप में बस्सी से स्कूल और स्कूल से बस्सी तक पैदल न चलना पड़े ।हालाँकि OSA के अनुरोध पर मिनी सचिवालय भोरंज में जो पब्लिक लाइब्रेरी है उसमें अधिक अध्ययन कर्ताओं के बैठने की व्यवस्था कर दी गयी है लेकिन यहाँ जगह की बहुत कमी महसूस की जा रही है । अतः सरकार से अनुरोध है कि इस लाइब्रेरी का विस्तार किया जाए और आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाई जाएँ ताकि इस पब्लिक लाइब्रेरी का भरपूर फायदा क्षेत्र में पढ़ने वाले नौजवानों को मिल सके। आम तौर पर ऐसा देखा गया है कि पंचायत दुआरा सार्वजनिक कुओं (पीने के पानी के परम्परागत स्रोतों) की तरफ ध्यान न देने के कारण इनके आसपास उपलब्ध सरकारी जमीनों पर लोगों दुआरा अवैध कब्जे किये जा रहें हैं ।

 

अतः सरकार से अनुरोध है कि पंचायतों को निर्देश जारी करें कि गाँव में कुओं के आसपास उपलब्ध सरकारी जमीनों की निशानदेही करवा कर चार दीवारी करें ताकि उपलब्ध सरकारी जमीन पर कोई नाजायज कब्ज़ा न कर सके और पानी के परम्परागत स्रोतों की भी सुरक्षा हो सके। कई गांवों में रास्तों के लिए उपलब्ध सरकारी जमीनों पर कुछ शरारती लोगों दुआरा अवैध कब्जे किये जा रहे हैं अतः सरकार से अनुरोध है कि पंचायतों को निर्देश जारी करें कि सार्वजनिक रास्तों के लिए उपलब्ध सरकारी जमीनों की निशानदेही करवा कर जमीन के अनुसार ठीक ढंग से रास्तों का निर्माण करवाएं ताकि सरकारी जमीन पर कोई नाजायज कब्ज़ा न कर सके।

इस मौके पर सुदेश ठाकुर,देवेंद्र सिंह ठाकुर, अधिवक्ता दिनेश संधू, आकाश मुनिहाल, शशि कुमार, राजेश कुमार, कुलदीप पटियाल, रणजीत चौहान, रवि कांत इत्यादि मौजूद थे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh