पीएम मोदी के जन्म दिवस पर होगा सेवा पखवाड़ा का आयोजन : देशराज शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने  कि 17 सितंबर यानी आज देश के पीएम  नरेंद्र मोदी  का जन्म दिवस है, जिसे पूरे प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मनाया जाएगा। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। हमीरपुर जिला में भी प्रत्येक मंडल में इस अभियान को मनाया जाएगा। अभियान में मुख्य रूप से लाखों कामगारों के लिए 15000 करोड़ रुपए की विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ होगा। इसमें विभिन्न कारीगर लौहार, सुनार, कुम्हार, मिस्त्री, बारबर, टेलर, चर्मकार, मूर्तिकार, बुनकर आदि को इस योजना का लाभ मिलेगा।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि 18 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौजन्य द्वारा हमीरपुर की गांधी चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर निर्धन परिवारों की बस्तियों में जाकर सेवा कार्य करेंगे। देशराज शर्मा ने कहा कि मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता है, हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि बाहरी देश में मोदी के फैन हैं। उन्होंने बताया कि देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त में नेतृत्व मिला है, जिन्होंने पिछले 1 दशक में भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि मोदी कार्यकाल में कई विकास योजनाएं आम जनता के हित में लाई गई हैं, जिससे सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh