प्रधानाचार्य के आश्वासन के बाद विद्यार्थी परिषद ने तोड़ी भूख हड़ताल

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल तोड़ी । बता दें कि बीते कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के कार्यकर्ता मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे, शनिवार को प्रधानाचार्य के आश्वासन के पश्चात विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल तोड़ी ।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी सारी की सारी मांगे पूरी कर दी जाएगी। साथ ही बताया कि कुछ मांगे जैसे वॉशरूम की साफ सफाई, कूड़ेदान की व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, बिजली उपकरणों को ठीक करना आदि मांगों को पूरा कर दिया गया है।

साथ ही प्रधानाचार्य ने बताया कि परिसर में बस पास काउंटर और सुरक्षा कर्मचारियों को जल्द से जल्द तैनात किया जाएगा । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीयूष ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा नहीं बढ़ाती और छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं करती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए तत्पर है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh