पूजा मिन्हास स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर की उपाध्यक्ष नियुक्त

हमीरपुर। 

हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान एवं राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने पूजा मिन्हास को स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास पिछले कई वर्षों से स्पोर्टस के उत्थान हेतु सक्रिय कार्य कर रही है। पूजा मिन्हास ने हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान एवं राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के साथ कार्य करने में मुझे बहुत खुशी हो रही है। इसके अलावा जिला हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए में हमेशा कटिबंध रहूंगी, हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के बैनर तले जिला हमीरपुर के सभी ब्लॉकों के खिलाड़ियों को जिला स्तर ,राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh