एसपी डॉ0 आकृति शर्मा की अध्यक्षता में अपराध बैठक का किया गया आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

पुलिस लाईन्स हमीरपुर के सभागार में संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ0 आकृति शर्मा ने की। सबसे पहले इस बैठक के दौरान इस जिला के पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया तथा सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया गया। इसके उपरान्त अपराध बैठक आयोजित की गई जिसमें पुर्व में घटित सभी अन्वेषणाधीन अभियोगों, कानून व व्यवस्था तथा यातायात के सुचारु प्रबंधन की गहनता से समीक्षा की गई। इस बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारीयों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में मादक पदार्थ बिक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलव्ध करने वालों, अवैध खनन, शराब तस्करी व अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी रखने व नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में सभी को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार नियमित गश्त व नाकाबंदी करने तथा संदिग्ध गतिविधियों वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने व तुरन्त नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में शराब पीकर तथा खतरनाक तरीके से तेज रफ्तारी से वाहन चलाने वाले सभी चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान जारी रखने व मोटर वाहन अधिनियम के अधीन कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में भी सभी को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रोहिन डोगरा, लालमन उप मण्डलीय पुलिस अधिकारी बडसर, सुनील दत्त ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (लिव रिजर्व) हमीरपुर तथा जिला पुलिस हमीरपुर के 45 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh