राष्ट्रवाद की भावना से जोड़ता है ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम: नवीन शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

देशभर में मनाए जा रहे मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हमीरपुर विधानसभा के बूथ न० 28 व 31 में कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा के नेतृत्व में घर – घर जा कर मिट्टी एकत्रित की गई। नवीन शर्मा ने कहा कि देश भर की पंचायतों व शहरों से मिट्टी एकत्रित कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों , वीरों व वीरांगनाओं का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रवाद की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 से 15 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। जिसके अंतर्गत हमीरपुर के सभी 94 बूथों पर घर घर जाकर मिट्टी एकत्रित की जाएगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh