शिमला।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा इन दोनों हिमाचल दौरे पर हैं और प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर रही है बीते दिन कुल्लू मंडी का दौरा करने के बाद आज प्रियंका गांधी शिव मंदिर पहुंची जहां पर नुकसान का जायजा लिया ओर प्रभवित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री अनिरुद्ध सिंह हर्ष वर्धन ओर मंत्री धनीराम शांडिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रही। शिव मंदिर में 14 अगस्त को लैंडस्लाइड होने से 20 लोगो की मौत हुई थी।
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में बरसात में भारी नुकसान हुआ है और दर्दनाक स्थिति बनी हुई है पहली बार इस तरह का नुकसान देखने को मिला है कई लोगों के घर ढह गए हैं और सड़के बह गई हैं मनाली कुल्लू में ज्यादा नुकसान हुआ है बीते दिन वहां पर जायजा लिया था इस आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री सहित मंत्री काम कर रहे हैं और प्रभावितों की मदद करने में जुड़े हैं उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल को जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की और कहा कि यदि हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाता है तो प्रदेश को काफी फायदा होगा और प्रभावितों को मदद हो सकेगी । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह नहीं समझ पा रही कि हिमाचल प्रदेश में कितना नुकसान हुआ है वहीं सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी काम करने पर भी प्रियंका ने केंद्र सरकार पर निशाना सदा उन्होंने कहा कि हिमाचल पहले ही आपदा से जूझ रहा है और यहां पर सेब काफी ज्यादा होता है केंद्र सरकार ने 25% इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दी है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस आपदा की घड़ी में राजनीति नहीं की जानी चाहिए । यह नहीं देखा जाना चाहिए कि राज्य में किसकी सरकार है इस तरह की आपदा पहली बार देखने में आई है लोग परेशान है और उनकी मदद करने के लिए सबको आगे आना चाहिए और इसका राजनीतिकरण बिल्कुल नहीं होना चाहिए और केंद्र सरकार को भी इस बात को समझना चाहिए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh