शिमला से जम्मू जा रही एचआरटीसी बस के सामने खड़े हो कर नशे में धुत व्यक्ति ने किया हंगामा

हमीरपुर।

देर रात हमीरपुर बस स्टैंड में नशे में धुत व्यक्ति ने एचआरटीसी रामपुर से जम्मू वोल्वो बस के सामने खड़े होकर खूब हंगामा किया। आपको बता दें कि जैसे ही वोल्वो बस बस स्टैंड हमीरपुर पहुंची नशे में धुत एक व्यक्ति वोल्वो बस के आगे खड़ा हो गया और बहसबाजी करने लगा। व्यक्ति नशे में इतना धुत था कि वह क्या कर रहा है और क्या कह रहा है इस तक का उसको पता नहीं लग रहा था बस के चालक परिचालक ने तकरीबन 1 घंटे तक नशे में धुत व्यक्ति को समझने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति मानने को तैयार ही ना था और बस के आगे से हट नहीं रहा था कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को हटाया गया।

इस तरह से हंगामा करने के चलते बस में सवार यात्री तो परेशान हुए ही साथ ही बस स्टैंड हमीरपुर में अपनी बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं वोल्वो बस को भी देरी से हमीरपुर बस स्टैंड से निकलना पड़ा।
वोल्वो बस के परिचालक ने बताया कि इस तरह के लोगों की वजह से ही उनको अपने काम करने में परेशानी सामने आती है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को समझने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन यह व्यक्ति मानने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नशे में धूत है और बस के आगे से नहीं हट रहा है । उन्होंने कहा कि बस में बैठे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है वहीं बस देरी से चलने के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जो उनके काम करने में आड़े आते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh