हमीरपुर।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन की कार्यशाला रखी गई थी। जिसमें 135 विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया । इस कार्यशाला में विज्ञान सम्मेलन में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा विषय विशेषज्ञ द्वारा विस्तार से जानकारी सांझा की गई। इस कार्यशाला से अध्यापकों को व बच्चों के लिए कार्य करने की प्रणाली सरल हो गई । सभी अध्यापकों ने इसमें रुचि दिखाई तथा बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला हमीरपुर के प्रधान विकेश कौशल ने बताया की जिला विज्ञान पर्यवेक्षक द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला में सभी अध्यापकों को इसका लाभ हुआ है तथा भविष्य में बाल विज्ञान सम्मेलन में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन होना अति आवश्यक है ।हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ सभी जिला हमीरपुर सभी अध्यापकों वह जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम का धन्यवाद करता है तथा आग्रह करता है कि बाल विज्ञान सम्मेलन उनके दिशा निर्देशों में तरक्की करें तथा बुलंदियां छुए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh