तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

हमीरपुर।

शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम। स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को शुरू करने से पहले तैराकी कोच पूजा ने बच्चों को तैराकी करने के फायदे बताते हुए कहा कि तैरना सबसे अच्छी गतिविधियों में से एक है ,जो आप सक्रिय रहने और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने , वजन घटाने के लिए कर सकते हैं।

स्कूल प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने भी अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बच्चों के बीच प्रतियोगिता होनी चाहिए ।इससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। प्रधानाचार्या ने स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह और प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को यह मंच देकर बहुत आभार किया है क्योंकि इस तरह की सुविधाएं हर स्कूल में उपलब्ध नहीं है। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की देन से बच्चों को इस तरह के लाभ प्राप्त हो रहे हैं। बच्चे भी बड़े शौक से तैराकी सीख रहे हैं। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में बांटी गई थी ।

प्रथम वर्ग में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चे और दूसरे वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं व तीसरे वर्ग में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के बच्चे सम्मिलित थे। प्रथम वर्ग में युवल शर्मा ,द्वितीय वर्ग में अवनी और तृतीय वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम रहा। विजेता प्रतिभागियों को प्रबंधक कुलवीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास व प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh