मुख्यमंत्री का दौरा रहा सफल: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  का हमीरपुर जिला का दौरा राहत भरा और सफल रहा। इन्होंने पूरे जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जिला की जनता के दुख दर्द को साझा किया। यह पहली बार हुआ के इतनी जल्दी पीड़ितों को मुआवजा भी उनके खातों में डाल दिया गया और साथ में कुछ पीड़ितों को जिनके घर पूरी तरह गिर गए उनको छह छह मरला जमीन की अलॉटमेंट भी की गई। इस आपदा में जिला हमीरपुर में 500 करोड रुपए का नुकसान हुआ था। जिसमें सरकारी आकलन के हिसाब से लोगों का निजी नुकसान 2 करोड़ 50 लाख था जिस में से 1 करोड़ 75 लाख का मुआवजा पीड़ितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है ।

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी ने हमीरपुर जिला को बहुत बड़ी सौगात राज्य चयन आयोग के रूप में देकर गए हैं जो की 2 महीना के भीतर जिला के अंदर अपनी कारगुजारी शुरू कर देगा और जिस प्रदेश के लाखों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।

दूसरी सबसे बड़ी सौगात ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बेरोजगार नौजवानों के लिए की है कि जो लोग अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार करते रहे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के भंग होने के बाद उनकी अधिकतम आयु को भी बढ़ा दिया गया है जो के इन सब नौजवानों के लिए एक राहत की बात है।
जहां भाजपा के लोग चुनावी हथकंडे अपना कर चुनाव की तैयारी में डटे हुए हैं वहीं पर हमारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी अपने हिमाचल वासियों के दुख दर्द को बांटने में और उनके घरों को तिनका तिनका जोड़कर पुनर्निर्माण में जुटे हुए हैं जो कि उनकी प्रतिबद्धता और हिमाचल वासियों के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh