शिमला से चौपाल जा रही HRTC की बस पलटी, 12 लोग घायल

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। शिमला 

 

शिमला से चौपाल जा रही HRTC की बस पलटी 12 लोग घायल कुल 35 लोग थे सवार।

 

घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है।

बस शिमला से चौपाल, नेरवा, थरोच जाने वाली HRTC की बस है जो सैंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई।

 

घटना सुबह करीब 8 बजे की है बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई है। सभी घायल खतरे से बाहर है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh