हमीरपुर।
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा एआईसीसी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय हमीरपुर में तहसील कार्यालय से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक पैदल मार्च निकाला गया। यह पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूरा होने पर निकली गई । इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो के बीच सद्भावना और आपसी प्रेम को बढ़ावा देना है। यह पदयात्रा राहुल गांधी के द्वारा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू की गई थी और 30 जनवरी 2023 को कश्मीर में समाप्त की गई। इस पदयात्रा में राहुल गांधी ने भारत के विभिन्न प्रदेशों तेलंगाना , केरल, कर्नाटक , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र , राजस्थान , मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर से होते हुए 4180 किलोमीटर पैदल मार्च किया था और पूरे देश को सद्भावना और प्यार का संदेश दिया गया ।
इस पदयात्रा कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष एवं चेयरमैन कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पदयात्रा के दौरान भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के नारों के साथ मार्च किया गया। कुलदीप पठानीया ने पदयात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वह संगठन हैं जिसने देश की आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई है और अंग्रेजो से लोहा लेते हुए देश को आजादी दिलवाई । कांग्रेस पार्टी हमेशा ही देश की एकता और अखंडता के लिए लड़ती रही है और हमेशा इसके लिए तत्पर है। इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता का सहयोग भी मिला और उन्होंने राहुल गांधी के इस पदयात्रा कि सराहना भी की और उन्होंने बताया कि इस यात्रा से पूरे देश में लोगों में जागरूकता आई है और उनमें धर्म जात को छोड़ कर ईसानियत को बड़ावा मिला है।
इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रभारी पवन ठाकुर , मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस पदयात्रा में पूर्व विधायक अनिता वर्मा , रामचंद्र पठानिया अध्यक्ष कांगड़ा एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट बैंक, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश रानी, सुषमा शर्मा ,ज्योति खन्ना, जिला कांग्रेस के पदाधिकारिओं मनोज शर्मा, देवदास शहंशाह, पुरुषोत्तम कालिया, रतन चंद, राजेश आनंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार ,गोल्डी शर्मा जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा के साथ साथ सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh