हमीरपुर।
मेरी मिट्टी मेरा देश , मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने हमीरपुर मंडल के बूथ नंबर 8 प्लासन 2 पर शहीद कली राम के घर से किया। जो 1994 में डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष नानक चंद शर्मा, बीएलए रत्तन चंद शर्मा, बूथ पालक प्रेम चंद धीमान, महिला मंडल प्रधान रमना शर्मा, उपस्थित रहे। तदुपरांत बूथ नंबर 9 बगारटी में स्वतंत्रता सेनानी दुर्गादास जी के घर से किया। दुर्गादास आज़ादी की लड़ाई में लाहौर जेल में एक साल तक बंद रहे थे और अंग्रेजों ने उनके ऊपर कई जुल्म किये व अनेकों यातनाएं दुर्गादास ने सहीं थी। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष पृथ्वीचंद व महिला मंडल प्रधान संतोष कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh