हमीरपुर।
ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मॉक पार्लियामेंट का आयोजन कर लोकसभा की कार्यवाही को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकसभा ,संसद जैसी पवित्र संस्था की गरिमा का प्रदर्शन करना था। छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इसी क्रम में छात्रों ने संसद की कार्यवाही की प्रक्रिया व सरकार एवं विपक्ष की भूमिका जानी। राजनीति विज्ञान के छात्र – छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। मॉक पार्लियामेंट में संसद जैसा नजारा बना मॉक पार्लियामेंट में नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रश्नकाल, विधेयक, प्रस्तुतीकरण ,प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा को संबोधित करने समेत अन्य का प्रदर्शन हुआ।
संसद में जहां विपक्ष ने केंद्रीय बजट व महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर सरकार के संबंधित विभागों के मंत्रियों ने प्रश्नों का सरकारी तथ्यों वह योजनाओं का सटीक जवाब दिया, जिस पर विपक्ष के सांसद बेबस नजर आए ।कार्यक्रम में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कुलवीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ,प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा ,शिक्षक राजेश जी, राजकुमार ,जितेंद्र जी ,शिक्षिका अंजलि ,नेहा व सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में छात्रों ने इसे सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। अन्त में स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा कि कार्यक्रम इतना जीवंत रहा की असली संसद का एहसास हुआ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh