पहचान संस्था में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

हमीरपुर।

पहचान संस्था में शिक्षक दिवस के साथ साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संस्था की अध्यक्षा चेतना शर्मा, स्टाफ सदस्य और विशेष बच्चों ने मिलकर जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सबसे पहले पूजा अर्चना की गई और साथ ही श्री कृष्ण जी को झूला झुलाया गया। संस्था के सभी विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी प्राइमरी विंग के बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में कई प्रकार की प्रस्तुतियां दी। वहीं सीनियर विंग के बच्चों ने मटकी फोड़ी और श्री कृष्ण के बचपन की यादों को तरोताजा किया ।

इस प्रकार आज पहचान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा ने कहा कि पहचान में विशेष बच्चों को हर प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती है ताकि इन विशेष बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh