हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव विशेष रूप से मौजूद रहे। कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक शिक्षक की विद्यार्थी के जीवन में क्या भूमिका और योगदान रहता है, इसके बारे में अनुभव साझा किए। वहीं, विद्यार्थियों ने कुलपति व अधिष्ठाता शैक्षणिक सहित सभी प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh