हमीरपुर।
विजिलेंस की ओर से आरोपी उमा आजाद और नितिन आजाद को सोमवार को कोर्ट में पेश किया । उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । चार दिन पहले इन्हें ऑक्शन रिकॉर्डर पेपर लीक मामले को लेकर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी नितिन आजाद इस मामले में नामजद किया गया है उसने भी इस पेपर का टेस्ट दिया था जिसे उसने पास कर लिया था । वहीं पेपर लीक मामलों में विजिलेंस की टीम ने मुख्य आरोपी उमा आजाद और नितिन आजाद के घर में जांच की। आक्शन रिकॉर्डर भर्ती परीक्षा में आरोपी नितिन ने भी टेस्ट देकर परीक्षा पास की थी। विजिलेंस की ओर से इस पेपर लीक मामले में जांच तेज कर दी है। उल्लेखनीय है कि कमीशन में पेपर लीक मामलों में उमा आजाद मुख्य आरोपी है और उनके दोनों बेटे निखिल और नितिन भी सलाखों के पीछे है।
वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में रविवार को स्पेशल कोर्ट लगाया गया था। जज के सामने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में ऑक्शन रिकॉर्डर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के दो आरोपियों के हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए थे । दरअसल ऑक्शन रिकॉर्डर भर्ती परीक्षा जब आयोजित की गई थी तो उसमें आयोग में हुए पेपर लीक मामलों में मुख्य आरोपी उमा आजाद के बेटे नितिन आजाद ने टॉप किया था यही कारण है कि दोनों को रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया और वहां दोनों के हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए यह प्रक्रिया पूरा दिन चली थी । विजिलेंस की एसआईटी टीम आयोग के पेपर लीक मामलों पर जांच कर रही है।
इस मामले पर राहुल नाथ ,विजिलेंस एसपी मंडी का कहना है कि आरोपी उमा आजाद और नितिन को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर उन्हें भेज दिया गया है। हर मामले की जांच चल रही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh