हमीरपुर।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत धनेड के गांव तलासी कला और तलाशी खुर्द में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं एवं मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद विधायक प्राथमिकता में तलासी गांव के लिए सड़क और लुण्डरी गांव के लिए पुल बनवाना शामिल है। दोनों कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए वह प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में एफआरए क्लियरेंस करवाकर उन्होंने तलासी गांव के लिए सड़क वाली भूमि में आने वाले पेड़ों कि कटाई करवा दी है। जल्द ही नाबार्ड के सौजन्य से इस सड़क के लिए बजट मुहैया करवाया जाएगा और तलासी गांव के लोगों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा।
सड़क के शुरु में गांव के शहीद सपूत अमित शर्मा के नाम का प्रवेश द्वार बनवाया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें गांव में पानी की समस्या, रास्ते की समस्या व राजस्व संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश देकर समस्याओं का समाधान करवाया। इस दौरान विधायक ने आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाक़ात की व उचित सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधायक की धर्मपत्नी स्वाति ज़ार, पंचायत प्रधान कुंडला देवी, उपप्रधान विपन सहित वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh