ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शूटिंग में दिखाया शानदार प्रदर्शन

हमीरपुर।

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राइफल और पिस्टल स्पर्धा में एथलीट इनडोर शूटिंग रेंज में शूटिंग करते हैं। जिसमें निर्धारित दूरी से एथलीटों को कागज से बने लक्ष्य को टारगेट करना होता है। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से कक्षा 12वीं के छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कुलवीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ,प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने शिरकत की।

  • अवनी ,अहद और तेंजिन ने दिखाया शूटिंग में अपना शानदार प्रदर्शन

शूटिंग कोच मनोज  ने छात्रों को स्पर्धा से पहले बताया की शूटिंग में सटीकता और एकाग्रता बेहद जरूरी है। निशानेबाजी एक उम्दा खेल है जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है और एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है । राइफल प्रतिस्पर्धा में अवनी, तेंजिंग ,अहद प्रथम और सोनम ,अमायरा द्वितीय रहे। पिस्टल प्रतिस्पर्धा में तेंजिंग, वीहान ,आन्या प्रथम और उदय द्वितीय रहे। प्रधानाचार्या जी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh