राजेश गौतम बने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष

हमीरपुर।

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला हमीरपुर के चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) हमीरपुर में जिला चुनाव आयुक्त राकेश संधू,नरवीर चंदेल, मुख्य संरक्षक अरुण गुलेरिया, प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता मे रविवार को हुआ। इसमें सभी ब्लॉकों के प्रधानों सहित 150 शिक्षकों ने भाग लिया। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला महासचिव हाकम राणा ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से राजेश गौतम जिला अध्यक्ष, हाकम राणा जिला महासचिव व वित्त सचिव संतोष कुमार को चुना गया।

सभा में शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षकों ने एक मत से व्यवस्था परिवर्तन लाने वाले माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश सरकार का पुरानी पेंशन बहाली के लिए आभार प्रकट किया। इसके लिए समस्त शिक्षक वर्ग परिवार सहित हमेशा आभारी रहेगा। साथ ही मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हैं कि इस आपदा की घड़ी में आगामी तीन माह के वेतन से एक दिन का वेतन काट लिया जाए।सभी ने एक स्वर से मुख्यमंत्री से मांग की है कि तबादले के लिए 40 किलोमीटर की शर्त को 20 किलोमीटर किया जाए।इस मौके पर शिक्षकों मे रिपन परमार,जोगिंदर चौधरी,सुरेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा,खंड प्रधान लुद्दार दत्त,प्रधान सिंह,राजीव कुमार,किरण ठाकुर, यशपाल चंदेल,मीना कुमारी, पवन बाला,शशि,पूर्णिमा जंबाल,अजय कुमार,विजय राणा,सुरेंद्र कुमार,तारा चंद,अनिल,नीरज, संजीव,राजेश कौशल,संदीप डडवाल आदि उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh