विशेष संवाददाता शिमला
जिला लाहौल एवं स्पीति में सेवाएं दे चुके 08 पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित DGP disk से नवाजा गया।इनमें से 04 प्रदेश के अन्य जिलों को स्थानांतरित हो चुके है।आज गैटी थिएटर शिमला में Hc राजेश कुमार 32, HC प्रमोद कुमार 43, Ct दीपक 55 तथा Ct मनोहर लाल 186 को प्रदेश पुलिस के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा व जज्बे को साबित करते हुए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा DGP डिस्क से सम्मानित किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक, मयंक चौधरी, IPS द्वारा समस्त जिला पुलिस की ओर से इन सभी पुलिस कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh