शिमला ।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पुराने बस अड्डे के ठीक सामने रविवार की सुबह एक भयावह हादसा पेश आया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी वाहन के नीचे आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी की गई तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति का शव रिकवर किया गया। हालांकि व्यक्ति कौन है इसको लेकर अभी कोई भी पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि व्यक्ति नेपाली मूल का है।
वाहन के नीचे कुचले जाने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत
मौके पर मौजूद निजी बस चालक रामकुमार ने बताया कि हादसा सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच पेश आया । प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो हादसे को 10 मिनट बीत चुके थे। शब खुले में पड़ा हुआ था और रक्त सारे में फैल गया था इसके बाद रामकुमार ने शव को कपड़े से ढाका।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh