सिरमौर।
जिला सिरमौर मंडल श्रीरेणुका ज़ी के अंतर्गत आने वाले चुना खदान एरिया के बड़ग में कार में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि कार (HP 71- 2929) में अचानक आग लग गई। चालक मोही राम ने इंजन से अचानक काफी धुंआ उठता देखा और वह कार से बाहर निकला।
मोही राम ने फोन पर बातचीत में कहा कि वह कल सुबह ही इस बारे में पुलिस को सूचित करेगा। उपमंडल में कहीं भी फायर स्टेशन न होने से हर साल आगजनी से लाखों और कईं बार करोड़ों का भी नुकसान होता है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh