प्राकृतिक आपदा में राहत कार्यों में सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं: नरेन्द्र अत्री, ज्योति कलश, यस, हिमाचल द्वारा जरूरतमंदों तक लाखों रुपए की राहत जारी

विशेष संवाददाता टिहरा

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात व बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के कारण भारी जान -माल का नुकसान हुआ है। कई लोगों को अपने प्रिय जनों को खोना पड़ा है, कई भवन- घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं, बहुत लोगों के पशु व खेत पर गए हैं। सड़क संपर्क मार्ग कई दिन तक टूटे रहे ,कई अभी भी टूटे हुए हैं ।सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की हो स्थितियों को सामान्य करने के लिए प्रयासरत है, परंतु जिस तरह से प्रकृति का कहर बरपा है इतनी जल्दी स्थितियां सामान्य होती नहीं दिख रही है। ऐसे में सरकारों के साथ-साथ काफी संख्या में  सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन  या क्षमतावान नागरिक अपने-अपने तरीके से जरूरतमंद तक यथायोग्य सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सामाजिक संस्था ज्योति कलश व सामाजिक संस्था यस, हिमाचल भी अपनी-अपनी संगठनात्मक क्षमता के अनुरूप धन के माध्यम से ,श्रम के माध्यम से जरूरतमद तक राहत पहुंचाने के काम में लगे हैं। हाल ही में इन संस्थाओं ने राहत कार्यों के लिए अपने सदस्यों के सहयोग से एक- एक लाख से अधिक राशि जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। व प्रदेश पर आई इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में एक संदेश देने का प्रयास किया है, कि हम अपनी क्षमता अनुरूप जरूरतमंद तक मदद पहुंचा कर, पीड़ितों का काफी हद तक दुख कम कर सकते हैं, व मानवता का एक संदेश दे सकते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh