‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत भोरंज क्षेत्र के गांवों से एकत्रित की मिट्टी

हमीरपुर।

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को जिला भाजपा के द्वारा कर दी गई है। यह शुरुआत भोरंज मंडल से की गई है। समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के घर से एक माटी चुटकी अमृत कलश में इकट्ठी कर कार्यक्रम को शुरू किया गया। इसकी उपरांत आसपास के गांव में जाकर घर-घर की मिट्टी को एकत्रित किया। गौर है कि कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर-घर गांव-गांव से माटी को एकत्रित करके जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर भेजना है जोकि बाद में राजधानी दिल्ली को भेजी जाएगी।

इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मंडल से हर बूथ के अंतर्गत एक-एक चुटकी माटी एकत्रित करके अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। करीब 7500 कलशों में मिट्टी को एकत्रित करके यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह से पौधे भी साथ लेकर जाएंगे और आगामी 31 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होगा। जिसमें नेशनल वार मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी, इसमें इस मिट्टी एवं पौधों का प्रयोग होगा। जिस तरह सरदार पटेल जी का विशालकाय स्मारक बनाया गया, उसी तर्ज पर यह विशालकाय अमृत वाटिका बनाई जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh