हमीरपुर।
लंबलू पंचायत में स्थानीय लोगों और प्रवासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में शांति कायम करने और ज़िला प्रशासन का सहयोग देने हेतु लंबलू में स्थानीय ग्रामीणों और शहर में रह रहे प्रवासी किराएदारों के मकान मालिकों की एक बैठक आयोजित की गई । जिस में चालीस के लगभग लोगों ने भाग लिया और बहुमूल्य सुझाव दिए ।
सतर्कता एवं प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया , जिस के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश पठानिया,महा मंत्री धर्म चंद,सेवा निवृत सहायक अभियंता व अन्य दस लोग कार्यकारिणी में सम्मिलित किए गए। क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए निर्धारित नियमों और सरकार, विशेषकर पुलिस विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की शपथ ली। मालिक मकान पूरे दस्तावेजों की जांच कर मकान दें और पंचायत में भी पंजिका में नाम दर्ज कराएं , अन्यथा दोषी किरायेदारों के साथ साथ दोषी मालिक मकान दरों पर भी नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नवगठित लंबलू पंचायती क्षेत्र प्रवासी एवम स्थानीय जन समन्वय मंच के आग्रह पर एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने पुलिस टीम पंचायत में भेजी और प्रवासी मजदूर की रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेज चेक किये।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh