हमीरपुर।
लंबलू क्षेत्र में दो लोगों में आपसी झगड़ा हो गया । इसी झगड़े में हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बालू घाट में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के गद्दी टौला गांव के प्रकाश चंद ओर झमेरडा गांव के जैसी राम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वह इतना बढ़ा की उनमें मारपीट शुरू हो गई । इसी दौरान प्रकाश चंद बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने जैसी राम को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा और एएसपी अशोक वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया है। फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल इकट्ठा कर लिए है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से बात की गई है । वहा कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया है। एक व्यक्ति जैसी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकाश चंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh