हमीरपुर।
यह कलियुग का ही प्रभाव है। भगवान ने यह जीवन दिया है तो बेहतर कार्य करने चाहिए। हिमाचल में पत्र बम पर मचे बवाल पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शान्डिल ने यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। लोगों को चाहिए कि वह बेहतर सोच के साथ बेहतर कार्य करें। हिमाचल में आई आपदा को भी उन्होंने मानव जाति का लालच करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह इंसानों का लालच ही है कि पृथ्वी पर उसके क्षमता से अधिक बोझ डाला जा रहा है। शिमला में बेतहाशा निर्माण किया गया है। लालच की वजह से ही इस तरह की आपदाएं सामने आ रहे हैं। देवभूमि में देव संस्कृति में विश्वास करते हुए ही रहना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरान उन्होंने पाया कि विधायक आशीष शर्मा और स्थानीय कांग्रेस के नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी मिलकर लोगों को हर संभव मदद दे रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में सबको मिलजुल कर राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। आपदा की घड़ी में विपक्ष के नुकसान के आंकड़ों पर सवाल उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह समय लोगों को राहत देने का है। आपदा के दौर में हर कोई नुकसान को देख रहा है इसमें आंकड़ों पर सवाल अथवा बयान बाजी की कोई जगह नहीं है। यदि कोई इस तरह के बयान दे रहा है तो उन्हें भी समझाने की जरूरत है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल हमीरपुर जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे अंतिम दिन उन्होंने कैहडरू, चौकी कनकरी ,मनसाई एवं अन्य प्रभावित क्षेत्र का द्वारा किया इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव पर मदद का आश्वासन भेज दिया प्रभावितों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा ,डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh