कर्नल धनीराम शांडिल ने सस्त्र बल्ही में लिया नुकसान का जायजा, प्रभावितों का पूछा हाल

हमीरपुर ।

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने वीरवार शाम को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव सस्त्र बल्ही में बीते दिनों भारी बारिश एवं भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित हुए लोगों से बातचीत की और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

इस अवसर पर उपयुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा और अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रभावितों की मदद एवं राहत के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh