हमीरपुर।
जिला भर में वीरवार को कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत हुए।विद्युत विभाग से सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राकेश कुमार शर्मा, सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजन गुप्ता, सबस्टेशन से जेई राकेश कुमार एसडीओ अश्विनी पुरी सेवानिवृत हो गए। विद्युत विभाग से यह बड़े स्तर के अधिकारी शामिल है इसके अलावा पुलिस विभाग से ऑनरेरी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, रामस्वरूप, हमीरपुर से संबंधित बिलासपुर से कृषि उपनिदेशक विनय सोनी, जल शक्ति विभाग ऊहल से जेई अजय कुमार और बड़ा से कुलदीप कुमार के अलावा दूसरे विभागों में भी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुए।
सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजन गुप्ता के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पर बस्सी पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा शहर के बड़े लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। राजन गुप्ता इससे पहले प्रदेश के अन्य जिलों में भी विद्युत विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वह एक बेहद ईमानदार छवि के अधिकारी रहे हैं। फील्ड स्तर तक उन्होंने अपने कार्यकाल में लोगों को विद्युत से संबंधित बेहतर सेवाएं दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh