खेल संवाददाता हमीरपुर
सामाजिक संस्था यस, हिमाचल द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर खेल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस-हमीर हाकी 2023 प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें एक मुकाबले में पूर्व में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी रहे पूर्व अधिकारी, एवं हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी रहे विजय शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया। उन्होंने आयोजकों को बधाई एवं खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विजय शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी खेलों में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में सामाजिक संस्था यस, हिमाचल द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, उसकी सराहना की।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh