पुरुष वर्ग में हमीर वॉरियर्स ने हमीरपुर ए को 7-5 से हरा,जीता यस -हमीर हाकी -2023 खिताब  ठाकुर रतन चंद ने बतौर मुख्य अतिथि लिया प्रतियोगिता के समापन में भाग

खेल संवाददाता हमीरपुर

मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस -हमीर हॉकी 2023 प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न

सामाजिक संस्था यस हिमाचल द्वारा मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस हमीर हॉकी 2023 दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि ठाकुर रतन चंद्र भाग लिया एवं विजेताओं को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिए। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर वॉरियर्स ने हमीरपुर ए को कडे मुकाबले में 7-5 से हरा हराकर पुरस्कार का खिताब जीता। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किताब आनंद नायक को दिया गया। सामाजिक संस्था यस हिमाचल के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस आयोजन से जहां एक तरफ मेजर ध्यानचंद जी को नमन कर याद किया गया उनके जीवन से नई पीढ़ी को रूबरू कराया गया वहीं दूसरी तरफ युवाओं को प्रण दिलाया गया कि वे चिटटा रूपी नशे के दोनों के खात्मे के लिए संकल्पित व संगठित होकर प्रयास करेंगे। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्ड रर्मेश पठानिया , प्रेम मरोडी, विजय शर्मा, राजकुमार, आयोजन समिति के सौरभ शर्मा, विनोद कुमार, मुन्ना वर्मा ,नीरज शर्मा , मनीष कुमार, यश प्रतिनिधि नरेश राणा , प्रवीण कुमार, कुणाल शर्मा, साक्षी ठाकुर समेत दर्जनो पूर्व हॉकी खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh