संधोल के मुनीष धलारिया व अविनाश ठाकुर, विदेशों में कर रहे हैं योग का प्रचार

विशेष संवाददाता

 

मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो मेहनत का जज्बा हो तो जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, इस बात को सार्थक कर दखाया है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल से संबंधित दो युवाओं अविनाश ठाकुर व मनीष धलारिया ने। अपनी स्नातक तक की पढ़ाई हमीरपुर में करने के उपरांत दोनों ही युवाओं के मन में लीक से हटकर कुछ अलग सा करने का सपना था। दोनों ही युवाओं ने पहले बेंगलुरु जाकर योग केंद्र पर दो वर्ष तक योग साधना की, खुद योगासनों में दक्षता प्राप्त की। और अब पिछले दो वर्षों से अधिक समय से सधोल के यह दोनों युवा वियतनाम, सिंगापुर, थाईलैंड आदि देशों में योग शिविरों के माध्यम से जहां एक तरफ वहां के नागरिकों को योग में प्रशिक्षित कर रहे हैं वही साथ ही अपनी योगसंस्कृति का प्रचार प्रसार भी कर अपना जीवन यापन भी कर रहे हैं। भारत की मूल योग संस्कृति का प्रचार प्रसार विदेश में करके अपने प्रदेश को राष्ट्र का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh