मेजर ध्यान चंद मेमोरियल YESS _Hamir Hockey प्रतियोगिता 26 27 अगस्त को

खेल संवाददाता हमीरपुर

पूरी दुनिया में हॉकी के जादूगर के नाम से ख्याति प्राप्त करने वाले मेजर ध्यान चंद की याद में सामाजिक संस्था यूथ एंपावरमेंट सोशल सर्विस (यस) हिमाचल द्वारा 26-27 अगस्त को मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस-हमीर_2023 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी रहे सौरव शर्मा ने दी। सौरभ शर्मा ने बताया की  अणु सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड, हमीरपुर में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं को नगद पुरस्कार की वितरित किए जाएंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh