छात्र हित ,जनहित में समर्पित रहा प्रभास राणा का जीवन, परिजनों का दुख दर्द बांटने नलियाणा पहुंचे नरेंद्र अत्री

टिहरा ,विशेष संवाददाता

जीवन के अंतिम क्षण तक जरूरतमंद की मदद व जनहित के कार्य में जुटे रहे प्रभास राणा, उनका जीवन आने वाली पीढियां के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। यह बात भाजपा के सचिव नरेंद्र अत्री ने गत सप्ताह प्राकृतिक आपदा में दूसरों की जान बचाते बचाते अपने प्राण समर्पित करने वाले पूर्व में प्रधान व जिला बीडीसी सदस्य रहे नलियाणा गांव के प्रभास राणा के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करने के दौरान कहीं। नरेंद्र अत्री उनके घर परिजनों  का दुख दर्द बांटने व निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने उनके गांव नलियाणा पहुंचे थे। नरेंद्र अत्री ने कहा की प्रभास राणा से वैचारिक भिन्नता के बावजूद छात्र जीवन से ही छात्र हित, जनहित के कार्यों में उनकी संघर्षशील कार्यशैली हमेशा प्रभावित व प्रेरित करती रही है। उन्होंने बतौर छात्र नेता, बतौर पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक प्रतिनिधि हमेशा जनहित को सर्वोपरि मानकर कार्य किया। समाज में हमेशा उनकी कमी खुलती रहेगी।
नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश में काफी जख्म दिए हैं, जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। दर्जनों परिवारों को अपने परिजनों को खोना पड़ा है। जिससे उबरने में काफी समय लगेगा। और अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है, उन्होंने कहा बेशक केंद्र व प्रदेश सरकारें राहत के लिए प्रयासरत हैं , परंतु अभी भी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। नरेंद्र अत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में केंद्र सरकार गंभीरतापूर्वक प्रदेश को राहत देने के लिए प्रयासरत है। नरेंद्र अत्री ने टिहरा, बांदल चौक, मनियोह, टिक्कर, तनिहार, व हयूण में भी प्रवास किया व आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। टिहरा पंचायत उप प्रधान बृजलाल चौहान, तनिहार पंचायत उप प्रधान अधिवक्ता पवन स्टालिन से भी स्थानीय परिस्थितियों पर चर्चा की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh