धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
आने वाले समय में जिला में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए अनुभवी आपूर्तिकर्ता फर्मों से 12 अगस्त सुबह 11 बजे तक जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला पंचायत अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बबिता गुलेरिया ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव हेतु 10 प्रकार की आवश्यक सामग्री जैसे-रिटर्निंग ऑफिस मैटल सील, बैलेट पेपर अलग करने के लिए मैटल रूल, सूआ, स्याही के लिए कप, मतपेटियों को सील करने के लिए बैग या कपड़ा, ब्लेड, नोटा स्टैंप, स्टेशनरी के सामान के लिए बैग, गन्नी बैग और मार्क सील के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इसमें अनुभवी एवं सक्षम फर्मों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में 500 रुपये की राशि जमा करवा कर निविदा का प्रपत्र, नियम एवं शर्तें प्राप्त की जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222407 पर संपर्क किया जा सकता है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh