ज्वालामुखी विधानसभा में विधायक संजय रत्न करवा रहे अथाह विकास,विपक्ष आंख खोलकर देखे: नीरज

धर्मपुर एक्सप्रेस। ज्वालाजी 

ज्वालामुखी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एनएसयूआई की विशेष बैठक का आयोजन एनएसयूआई जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष नीरज राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष शाहिद विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में हाल ही में मझीन व खुंडिया कॉलेज में छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

नीरज ने कहा कि यह कॉलेज विधायक संजय रत्न द्वारा चंगर इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगात रही है आज इन कॉलेज में पढ़कर छात्र प्रदेशभर में स्थान हासिल कर रहे हैं। मझीन व खुंडिया में महाविद्यालय खोलने के लिए एनएसयूआई ने विधायक संजय रत्न का दिल से आभार व्यक्त किया है। नीरज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मंडी जिला में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर की अध्यक्षता में राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है मंडी जिला में हर एक आपदा ग्रस्त इलाके में एनएसयूआई पहुंच रही है वहां पर राहत देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई ने ज्वालामुखी भाजपा नेता पर भी तंज कसा है उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा में भाजपा नेता टूरिस्ट की तरह आते हैं इसलिए उन्हें ज्वालामुखी का विकास नहीं दिख रहा है।

इस दौरान आदी, दीपक, राहुल, सौरव, अरमान, देवांश, हर्षित, रोबिन, राज इत्यादि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh