भाजपा अपनी जिला कार्यसमिति की घोषणा के लिए पूरी तरह तैयार: राकेश ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि हमीरपुर जिला भारतीय जनता पार्टी 04-अगस्त-2025 को अपनी नवगठित जिला कार्यसमिति की घोषणा करेगी।

मीडिया को जानकारी देते हुए राकेश ठाकुर ने बताया कि अंतिम अनुमोदन के लिए 66 नाम प्रदेश भाजपा नेतृत्व को भेजे गए हैं और 04 अगस्त की सुबह हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। प्रदेश नेतृत्व की आधिकारिक स्वीकृति के बाद जिला कार्यसमिति की औपचारिक घोषणा पार्टी की संगठनात्मक स्तर की बैठक में की जाएगी जो सुबह 11 बजे बसंत रिसोर्ट, हमीरपुर में आयोजित होगी।

यह घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर द्वारा की जाएगी, जिनके साथ हमीरपुर जिला के पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सह-पर्यवेक्षक अमित ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अमित शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

घोषणा से पहले विपिन सिंह परमार और जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हें भविष्य में भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराएँगे। इस सभा में सभी मंडलों की कार्यसमितिओं के सदस्य, नवगठित जिला कार्यसमिति के सदस्य, भाजपा के वर्तमान और पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल और जिला स्तर पर पूर्व मोर्चों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और सदस्य, वरिष्ठ प्रतिनिधि और भाजपा हमीरपुर के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख भाजपा नेताओं और सांसदों के भी भाग लेने की उम्मीद है।

 

आधिकारिक घोषणा के बाद पर्यवेक्षक विपिन सिंह परमार और जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और जिला में पार्टी और संगठन की भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी देंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh