बीबीएन कालेज चकमोह में सहायक प्रोफेसर के 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

बाबा बालक नाथ कालेज चकमोह में केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित, अंग्रेजी, समाज शास्त्र और संस्कृत विषय के सहायक प्रोफेसरों का एक-एक पद ट्रेनी आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 20 अगस्त शाम 5 बजे तक बड़सर स्थित एसडीएम एवं अध्यक्ष, बाबा बालक नाथ कालेज चकमोह प्रबंधन समिति के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।

बड़सर के एसडीएम एवं बाबा बालक नाथ कालेज चकमोह की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बताया कि ये सभी नियुक्तियां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार ही की जाएगी।

उन्हांेने कहा कि पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियां और 1000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट अवश्य संलग्न करें। यह डिमांड ड्राफ्ट एसडीएम बड़सर एवं अध्यक्ष, बाबा बालक नाथ कालेज चकमोह प्रबंधन समिति के नाम होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए कालेज की वेबसाइट बीबीएनकालेज.को.इन bbncollege.co.in पर लॉग इन किया जा सकता है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh