धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
ग्राम पंचायत नंधन में प्रति परिवार को चीकू का ग्राफ्टेड पौधा उपलब्ध करवाया गया है। कोलकाता से मंगवाए गए पौधों का वितरण जनसेवक एवं ऊखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत किया है। यह मुहिम पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। इस बार बरसात के मौसम में करीब पांच हजार फलदार (चीकू) के पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। दर्जनोंं पंचायतों को पिछली बार इनका वितरण किया जा चुका है। अब उन पंचायतों के परिवारों को पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिन्हें पूर्व में नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में हरेक परिवार को पर्यावरण संरक्षण मुहिम का हिस्सा बनाया जा रहा है। सुशील ठाकुर ने पौधे वितरित करने के उपरांत सभी से आग्रह किया है इनकी पूरी तमन्यता के साथ देखभाल करें। यह ग्राफ्टेड पौधा है तथा दो साल में फल देना शुरू कर देगा।
जनसेवक एवं ऊखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखने में जहां पेड़ पौधों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है तो वहीं मानव कर्तव्य बहुत अहम है। पौधा वितरण मुहिम के तहत ग्राम पंचायत नंधन में प्रति परिवार एक-एक चीकू का पौधा वितरित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हरेक परिवार इस पौधे की अहमियत को समझते हुए सही ढंग से देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भागीदारी सुनिश्चित करेगा। यह पौधा पेड़ बनकर जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की कड़ी में कारगर कदम साबित होगा तो वहीं मीठे फल देकर परिवारों को राहत प्रदान करेगा।
इस अवसर उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में इंसान वनों को काट रहा है। पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि काटने की एवज में लगाने की प्रक्रिया धीमी है। इसलिए हरेक व्यक्ति का पेड़ पौधे लगाना अपना कर्तव्य समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा लोगों को फल देकर लाभ प्रदान करने वाले पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फलदार पौधे दो कार्य सिद्ध कर देते हैं। एक तरफ जहां पर्यावरण को संरक्षित करते हैं तो वहीं फल देकर परिवारों को राहत पहुंचाते हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh