हमीरपुर के एक प्रभावशाली सत्ताधारी नेता के दबाव में स्थगित हुआ रोजगार मेला : राजीव राणा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी), हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा द्वारा 18 जुलाई 2025 को भोरंज (बस्सी) में आयोजित होने जा रहा विशाल रोजगार मेला, राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

यह आयोजन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक, युवाओं के भविष्य से जुड़ा और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र तथा मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू  के “आत्मनिर्भर युवा” दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सशक्त पहल थी। इसमें देश की कई प्रमुख कंपनियों द्वारा सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को नौकरी देने की योजना थी।

स्थगन का कारण – सत्ता का दुरुपयोग और राजनीतिक कुंठा

 

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमीरपुर जिले के एक सत्ताधारी नेता ने व्यक्तिगत अहंकार और राजनीतिक कुंठा के चलते इस आयोजन को दबावपूर्वक रुकवाया। यह न केवल युवाओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि कांग्रेस सरकार की नीति, दृष्टि और लोकहित की भावना का खुला अपमान भी है।

राजीव राणा ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा रोजगार मेला न तो कोई राजनीतिक मंच था और न ही पद की चाह। यह सिर्फ युवाओं के भविष्य और उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ईमानदार कोशिश थी। लेकिन जिस प्रकार से सत्ताधारी व्यक्ति ने हस्तक्षेप कर इसे बाधित किया है, वह बेहद निंदनीय है।”

“मैं इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू , प्रदेश अध्यक्ष, और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से करूंगा, ताकि ऐसे स्वार्थी तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो और पार्टी की नीतियों को कमजोर करने वालों की पहचान हो सके।”

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh