धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज सिराज और धर्मपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन, कपड़े और अन्य राहत सामग्री प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जाएगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
इस दौरान समीरपुर मंडल अध्यक्ष अभ्यवीर सिंह लवली, महामंत्री संजीव कुमार, अनीता गथनिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh